
ब्रेकिंग न्यूज: सिसवा में खेत में बकरी जाने पर खूनी संघर्ष, दो पक्षों में भीषण मारपीट और पथराव, 3 जिला अस्पताल रेफर, 16 गिरफ्तार
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : कोठीभार थानाक्षेत्र के सिसवा नगरपालिका के चौधरी चरण सिंह वार्ड में सोमवार दोपहर खेत में बकरी के चले जाने और चराने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट व पथराव हुआ। जिसमें एक पक्ष के एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में चार गंभीर हैं जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर पक्ष के लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
चौधरी चरण सिंह वार्ड के मंशा छापर टोले पर सोमवार को होली मनाया जा रहा था। यहीं प्राथमिक स्कूल के समीप कंजड़ समुदाय के कुछ परिवार निवास करते हैं। बताया जा रहा है कि इस वार्ड निवासी सत्यदेव धार्या के गन्ने के खेत में उक्त समुदाय के एक परिवार की बकरियां घुसकर चर रही थीं। जिस पर सत्यदेव बकरियों को अपने खेत से खदेड़ने लगा। इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के लगभग एक दर्जन लोगों ने सत्यदेव और उसके परिजनों पर हमला कर दिया। लगभग एक घंटे तक दोनों पक्षों में मारपीट, बचाव व पथराव होता रहा। सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स पहुंचने के उपरांत आधे घंटे की मशक्कत के बाद हमलावरों को काबू करते हुए लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। वहीं घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से सिसवा सीएचसी भर्ती कराया। जहां से 3 को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद ऐतिहात के तौर पर घटनास्थल पर फोर्स तैनात किया गया है। प्रभारी निरीक्षक कोठीभार अखिलेश सिंह ने बताया कि बकरी चराने के विवाद में एक पक्ष के घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दूसरे पक्ष के लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश